Crypto Fraud Accused Targeted Foreland Construction Compensators: Jagat Singh Negi Advises ANN

Published:

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में क्रिप्टो करेंसी (Crypto Currency) के नाम पर हुए फ्रॉड के मामले का चर्चा हुआ है. कई आरोपियों को क्रिप्टो करेंसी के नाम पर फ्रॉड करने के अभियोग हैं. जिनके द्वारा लोगों ने जमीन के मुआवजे की राशि भी क्रिप्टो करेंसी में लगा दी. पैसा डबल करने की लालच में कई लोगों ने गलत जगह इन्वेस्ट किया. इस राशि की कुल है करीब 10 करोड़ रुपये।

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने मीडिया से बातचीत के दौरान लोगों से अपील की कि अपने जीवन भर की कमाई इन्वेस्ट न करें. ऐसी कोई न तो सरकार की स्कीम है और न बैंक की, जिसमें निवेश करने पर पैसा तीन गुना हो जाए. इसलिए लोगों को अपने मेहनत की कमाई सोच-समझकर निवेश करना चाहिए

Related articles

Recent articles