Himachal Police to Present Alleged Crypto Currency Scam Accused in Shimla Court Today

Published:

संवाद सहयोगी, पालमपुर। क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में आरोपित सुखदेव ठाकुर और हेमराज ठाकुर को मंगलवार को शिमला न्यायालय में पेश किया जाएगा। चार अक्टूबर को पालमपुर न्यायालय में दो आरोपितों को पुलिस रिमांड पर भेजा गया था और उन्हें सोमवार को आनलाइन शिमला न्यायालय में पेश करने के आदेश दिए गए।

24 सितंबर को दर्ज हुआ था केस

इस क्रिप्टो करेंसी ठगी मामले में गगल के इच्छी, नगरोटा बगवां, पालमपुर व देहरा के पीड़ित लोगों की शिकायत के आरोप में सुभाष शर्मा, सुखदेव ठाकुर, हेमराज ठाकुर और अन्य आरोपितों को 24 सितंबर को पालमपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था। दोनों आरोपितों ने पीड़ितों को पैसे डबल करने का लालच दिया था, जिससे वे उनके झांसे में आ गए। पालमपुर व देहरा थाना में मामले दर्ज हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः Israel-Hamas War: ईयू ने फलस्तीन को सभी फंडिंग रोकी, इजरायल पर हमास के हमले के बाद लिया फैसला

डीआइजी उत्तरी क्षेत्र धर्मशाला अभिषेक दुल्लर का कहना है कि- दोनों आरोपितों को सोमवार को आनलाइन शिमला न्यायालय में पेश किया था। वहां से इन्हें एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजकर मंगलवार को व्यक्तिगत रूप से पेश करने के आदेश दिए हैं। शिमला न्यायालय में मामले की सुनवाई होगी।

Posted By Mohammad Sameer

Related articles

Recent articles